मोहाली/ श्री सनातन धर्म मंदिर में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन भजन पर झूमे श्रद्वालु
✍️ विजय पाल,मोहाली
मोहाली : भगवान का नाम और जाप कहीं भी किया जा सकता है, लेकिन यदि कोई भक्त एवम श्रद्वालु श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन मंदिर में करवाता है तो यह तो स्वंय भगवान का घर है इससे अच्छी जगह कहीं नहीं हो सकती । उपरोक्त विचार कथा व्यास आचार्य गणेश जी महाराज ने श्री सनातन धर्म मंदिर मोहाली सैक्टर-79 में चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को पहुंचे श्रद्वालुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । यह कथा श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के मौजूदा प्रधान प्रेम सागर गुप्ता और द पायनियर इमीग्रेसन प्रबंधक पूरन चंद गर्ग एवम पिस्ता देवी के आपार सहयोग से करवाया जा रहा है । साथ ही श्रीमद भागवत कथा का आनंद मंदिर आने वाले अनेक श्रद्वालु ले रहे हैं।
इस मौके पर विशेष तौर से द पायनियर के सीईओ डा रवि गर्ग, डाक्टर गीतांजलि गर्ग, पुरन चंद गर्ग, श्रीमति पिस्ता देवी ने कथा के समापन मौके पर आरती में हिस्सा लिया और अन्य श्रद्वालुओं के साथ कथा के मध्यम में चलने वाली भजनों पर जमकर थिरके । गौरतलब है कि उपरोक्त मंदिर में 28 नंवबर 2023 से 4 दिसंबर तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मंदिर कमेटी पदाधिकारियों और आयोजकों की ओर से आने वाले श्रद्वालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, इस दौरान श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के बारें में जानकारी देते हुए कथा व्यास आचार्य गणेश जी महाराज ने बताया कि श्रीमद कथा ज्ञान यज्ञ में इतनी सर्मथा व ताकत है कि इसको करवाने से पितरों का उदधार हो जाता है, लेकिन इस बार यहां पर कथा आयोजकों की ओर से अपने माता-पिता के जीवित रहते ही करवाई जा रही है जिसका फल और भी लाभदायक होगा, उन्होंने बताया कि कथा का आयोजन रोजाना दोपहर 2ः30 से शाम प्रभु इच्छा तक रहेगी और श्रद्वालु इस कथा का आनंद जरूर लें । आगे उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जल्द ही श्रीमद भागवत कथा के जरिए श्रद्वालुओं को अनेक भजन, और झाँकियों भी का भी आनंद मिलेगा।