चंडीगढ़/ संघर्ष विकास सभा ने 26वें छठ पूजा को लेकर कसी कमर
सभा द्वारा इस वर्ष भी किया जाएगा छठ महापर्व का भव्य आयोजन
चंडीगढ़ : संघर्ष विकास सभा द्वारा पिछले कई वर्षों से बहलाना के छठ घाट पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता रहा है । इस वर्ष भी यह आयोजन आगामी 19 (संध्या) एवं 20 (प्रातः) नवंबर को किया जाएगा । अब सभा के सदस्यों द्वारा तैयारी तेज कर दिया गया है ।
समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि छठ व्रतियों के लिए घाट की सफाई व रंगाई का काम कल से शुरू कर दिया जाएगा । उसके बाद सरोवर में स्वच्छ पानी भरकर उसे पूजा के लिए तैयार कर दिया जाएगा ।
सभा के कोषाध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया कि 20 तारीख को सुबह सभी भक्तजनों के लिए चाय व बिस्किट का लंगर भी लगाया जाएगा । साथ ही किसी भी व्रतियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभा के सदस्य तत्पर रहेंगे ।