News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ मनीमाजरा छठ पूजा समिति द्वारा इस वर्ष भी किया जाएगा छठ महापर्व का भव्य आयोजन

सांध्य व प्रातः अर्ध्य के समय होगा भक्तिमय कार्यक्रमों का भी आयोजन

चंडीगढ़ : मनीमाजरा छठ पूजा समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से शिवालिक गार्डेन में छठ पूजा का आयोजन किया जाता रहा है । इस वर्ष भी यह आयोजन आगामी 19 (संध्या) एवं 20 (प्रातः) नवंबर को किया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान 19 नवंबर को शाम 4 बजे से 8 बजे तक एवं 20 नवंबर को प्रातः 4 बजे से 7 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है ।

समिति के कार्यकारिणी सदस्य बिनोद कुमार ने बताया कि छठ व्रतियों के लिए घाट की सफाई का काम शुक्रवार से शुरू कर दिया जाएगा । उसके बाद सरोवर में स्वच्छ पानी भरकर उसे पूजा के लिए तैयार कर दिया जाएगा । सुबह सभी भक्तजनों के लिए चाय व पकोड़े का लंगर भी लगाया जाएगा ।

अन्य सदस्य प्रमोद कुमार ने कहा कि उनकी पूरी टीम पिछले कई दिनों से छठ पर्व के आयोजन की तैयारी में जुटी हुई है । इस वर्ष आयोजन के दौरान चंडीगढ़ के कई गण्यमान्य लोग अतिथियों के रूप में शामिल होंगे । साथ ही शाम एवं सुबह को समिति के द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा ।