चंडीगढ़/ आगामी 15 नवंबर को कायस्थ सभा द्वारा मनाया जाएगा भगवान चित्रगुप्त पूजनोत्सव
चंडीगढ़ : सम्पूर्ण सृष्टि के प्राणियों का लेखा जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा को उत्सव के रूप में चित्रांशों के द्वारा मनाया जाता रहा है । इस वर्ष कायस्थ सभा द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह आयोजन ट्रिब्यून चौक के नज़दीक शिव मानस मंदिर में किया जाएगा । प्रत्येक वर्ष यमद्वितीया को आयोजित किया जानेवाला यह आयोजन, इस वर्ष आगामी 15 नवंबर को संध्या 5:30 बजे से आयोजित होगा ।
कायस्थ सभा के अध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी सभा के द्वारा प्रत्येक वर्ष बड़े ही धूमधाम से भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पूजनोत्सव मनाया जाता है । इसमें चंडीगढ़ ट्राईसिटी के साथ साथ आसपास के भी चित्रांश परिवार शामिल होते हैं और भगवान चित्रगुप्त जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । आगे उन्होंने बताया कि पूजन के पश्चात सभा के द्वारा सामूहिक भोज (भंडारा) की भी व्यवस्था की गई है ।