चंडीगढ़/ पार्षद विमला दुबे द्वारा वार्ड नंबर 9 के गाँव दरिया और औद्योगिक क्षेत्र फ़ेस 1 में स्ट्रीट लाइट लगने के कार्य का किया गया शुभारंभ
दीपावली से पहले जगमगाएगा गाँव दरिया और औद्योगिक क्षेत्र फ़ेस 1
चंडीगढ़ : पार्षद विमला दुबे द्वारा मंगलवार को वार्ड नंबर 9 के गाँव दरिया और औद्योगिक क्षेत्र फ़ेस 1 में नारियल तोड़कर स्ट्रीट लाइट लगने के कार्य का किया शुभारंभ किया गया । पार्षद दुबे ने बताया कि 30 लाख की लागत से गाँव दरिया ओर औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएँगीं। यह तोहफ़ा गाँव दरियावासियों व इंडस्ट्रियलिस्ट को दीपावली के अवसर पर दिया गया हैं जिससे गाँव दरिया और औद्योगिक क्षेत्र की गलियाँ अब अँधेरों से उजालों में बदल जाएगी।
दरिया गाँव निवासी सुषमा देवी ने बताया की पार्षद बिमला दुबे के कार्यकाल में गाँव का बहुत तेज़ी से विकास हो रहा हैं जो कार्य पिछले कई वर्षों में नहीं हुए वह कार्य पिछले दो वर्षों में पार्षद बिमला दुबे ने करवाए हैं इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।
इस मौक़े पर उनके साथ पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दुबे, भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ दुबे, हरीश चंद्र भरथवाल, जिला महामंत्री बीएस सैनी, मंडल अध्यक्ष जेपी राणा, देवी कांसल, सतीश शुक्ला, सुषमा देवी, सोनिया पांडेय, रंजना, पिंकी देवी, ओमप्रकाश यादव, शानू दुबे, निगम अधिकारी व अन्य मौजूद रहें।