News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ समाप्त हुए सीआईआई चंडीगढ़ फेयर में ग्लोब टोयोटा ने पेश किया ‘ग्रीन स्टैंडर्ड’

चंडीगढ़ : ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में एक विश्वसनीय नाम ग्लोब टोयोटा ने सीआईआई चंडीगढ़ फेयर में भाग लिया था । सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड में सोमवार को इस फेयर का समापन हुआ । समाप्ति के बाद ग्लोब टोयोटा के प्रबंध निदेशक और सीईओ विवेक दत्ता ने कहा कि ‘‘सीआईआई चंडीगढ़ फेयर में हमारी मौजूदगी ने, न केवल टोयोटा इंजीनियरिंग में नई डेवलपमेंट्स को प्रदर्शित किया बल्कि पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी उजागर किया। हमारा लक्ष्य ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए ग्रीन स्टैंडर्ड स्थापित करने में उदाहरण पेश करना है।’’

सीआईआई चंडीगढ़ मेले में ग्लोब टोयोटा डिस्प्ले ने विजिटर्स को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में ऑपरेशंस में पर्यावरणीय स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया। दत्ता ने कहा कि ‘‘हम अपनी अधिकांश डीलरशिप पर सक्रिय रूप से सौर ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं, जिससे हमारे कार्बन फुटप्रिंट में कमी आती है। हम पानी बचाने के लिए ऑटोमेटिक वाशिंग मशीनों का उपयोग करते हैं और सभी पारंपरिक लाइटिंग सिस्टम को एनर्जी एफीशेंट एलईडी सॉल्यूशंस से बदल दिया है। हमारा मानना है कि ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में हमारी भूमिका व्हीकल्स उपलब्ध कराने से कहीं आगे तक फैली हुई है; इसमें हमारे पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव लाना शामिल है।’’

सीआईआई चंडीगढ़ फेयर में विजिटर्स को ग्लोब टोयोटा की सस्टेनेबल पहलों पर अमल करते हुए देखने के साथ-साथ टोयोटा वाहनों का अनुभव करने का मौका मिला। दत्ता ने आगे कहा कि ‘‘ग्लोब टोयोटा पर्यावरण संरक्षण पर मजबूत ध्यान देने के साथ ऑटोमोटिव सेक्टर में एक्सीलेंस को बढ़ावा देने में लगातार सबसे आगे रही है।’’

ग्लोब टोयोटा की भागीदारी केवल स्टाइल, प्रदर्शन और इनोवेशन के बारे में नहीं थी; यह डीलरशिप पर पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सस्टेनेबल बिजनेस प्रेक्टिसिज के प्रति समर्पण का भी एक प्रमाण था। उल्लेखनीय है कि ग्लोब टोयोटा 2001 से पंजाब और हरियाणा में सेवा दे रही है, और इस क्षेत्र में पर्यावरण के प्रति सबसे जागरूक टोयोटा डीलरशिप के रूप में खड़ी है।

ग्लोब टोयोटा और सस्टेनेबिलिटी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के बारे में अधिक जानकारी के लिए उसके वेबसाइट  www.globetoyota.com पर भी विजिट किया जा सकता है ।