News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कड़ी- चावल और हलवा प्रसाद का लगाया गया लंगर

✍️ दीपक कुमार, चंडीगढ़

चंडीगढ़  : महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेक्टर 28 सी के निवासियों द्वारा जैन मंदिर के नजदीक, सामने गुरुद्वारा नानकसर साहिब, सेक्टर 28 सी के निकट कड़ी-चावलऔर हलवा प्रसाद का लंगर लगाया गया । इस अवसर पर स्थानीय पार्षद हरप्रीत कौर बबला बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थी। आयोजनकर्ताओं में प्रमुख रूप से राजकुमार फौजी, जंगी राम, विनोद कुमार, मदन लाल कल्याण , अशोक कुमार, शाम लाल व कर्मवीर की भूमिका सराहनीय रही ।

सरदार मलकीत सिंह कल्याण ने इस अवसर पर कहा कि भगवान वाल्मीकि की शिक्षाएं आज भी प्रसांगिक है।
जबकि स्थानीय पार्षद हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि वाल्मीकि समाज हमारे समुदाय का एक अभिन्न हिस्सा है । भगवान वाल्मीकि ने समाज को सत्य के मार्ग पर चलने को कहा है । साथ ही उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के उच्च आदर्शों से परिचित करवाते हुए कहा कि हम सबको उनकी बताई गई शिक्षाओ का अनुसरण करते हुए धर्म और सत्य की राह पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि केवल एक समुदाय विशेष के नहीं हर एक भारतवासी के लिए गर्व का विषय है। आयोजको मे से एक मदनलाल ने कहा कि उनका प्रयास है कि हर वर्ष में भंडारे का आयोजन इसी प्रकार होता रहे।