चंडीगढ़/ आर्ट वर्कशॉप को समर्पित रहा भवन विद्यालय में आयोजित आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल 2023 का पांचवा दिन
हम सब मिल कर चलें , नाटक संगचध्वम् के जरिए दिया सन्देश – “विश्व एक परिवार – मेरा परिवार”
चंडीगढ़ : भवन विद्यालय में आयोजित आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल 2023 का पांचवा दिन आर्ट वर्कशॉप को समर्पित रहा । 25 कलाकारों ने आर्ट वर्कशॉप में भाग लिया व अपनी अपनी कलाकृतियों को पूरा कर दर्शकों को प्रदर्शित भी किया । गौरतलब है कि शहर की जानी- मानी आर्टिस्ट नीनू विज की सरपरस्ती में सात दिवसीय आर्ट एग्जीबिशन को शहरवासी खूब सराहा रहे हैं ।
डॉ. सुमिता मिश्रा, आईएएस अतिरिक्त मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग मुख्य अतिथि रहीं व नाट्य गृहम का नाटक संगचध्वम्, जो ‘विश्व एक परिवार है, मेरा परिवार है’ विषय पर आधारित नाटक दर्शकों के लिए एक कलात्मक दावत साबित हुई । डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडियन थिएटर, पंजाब यूनिवर्सिटी की चेयरपर्सन डॉ नवदीप कौर ने अपने 21 सालों के तजुर्बे को दर्शाते हुए दर्शकों को एक बार पूरे विश्व को अपना परिवार मानने को मजबूर कर दिया ।