चंडीगढ़/ राम दरबार के महर्षि वाल्मिक मंदिर में आगामी वाल्मीकि जयंती को लेकर विशेष बैठक का हुआ आयोजन
रवि आदिवाल की अध्यक्षता में हुआ विशेष आयोजन
चंडीगढ़ :आगामी वाल्मीकि जयंती को लेकर सोमवार को रामदरबार स्थित वाल्मीकि मंदिर में रवि आदिवाल की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सफाई कर्मचारी के प्रधान कृष्ण चड्ढा, ओमपाल चावर, पूर्व पार्षद भरत कुमार, लव कुमार, सुशील डेंगिया, धर्मवीर राणा, पवन अटवाल, सुनील बोथ लोकेंद्र, राकेश पावल आदि लोग शामिल हुए । इस अवसर भगवान की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर लड्डू का भोग लगाया गया ।
प्रधान रवि कुमार आदिवाल ने प्रेम और एकता का संदेश देते हुए कहा कि सभी धर्म के लोगों को एकजुट होकर रहना चाहिए । सबने मिलकर महर्षि भगवान वाल्मीकि जी के पावन प्रकट दिवस के उपलक्ष में 26 अक्टूबर 2023 को चंडीगढ़ में शोभा यात्रा के आयोजन का निर्णय लिया । सबने आयोजन के संबंध में अपने अपने विचार दिए और सफल बनाने का संकल्प लिया । साथ ही गांधीजी के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ।