News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ संघर्ष विकास सभा ने अपनी कार्यकारिणी का किया पुनर्गठन

राजेश चौधरी बने प्रधान तो रंजन सिंह बने महासचिव

बैठक में आगामी छठ पूजा को लेकर भी हुई चर्चा

चंडीगढ़ : बहलाना के छठ घाट पर रविवार को संघर्ष विकास सभा, ट्राईसिटी चंडीगढ़ की एक अहम बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में सभा के दर्जनों सदस्य शामिल हुए । मुख्य रूप से इस बैठक में कार्यकारिणी के पुनर्गठन व आगामी छठ पूजा को लेकर चर्चा व परिचर्चा हुई ।

कार्यकारिणी के पुनर्गठन के दौरान राजेश चौधरी को पुनः अध्यक्ष चुन लिया गया । वे सभा के संस्थापक सदस्य व अध्यक्ष भी थे । अन्य पदों में रंजन सिंह महासचिव, हर्षित झा संयुक्त सचिव, राहुल, रोहित व राकेश चौधरी सचिव, मनीष सिंह कोषाध्यक्ष, रविकांत झा सह कोषाध्यक्ष, भारत व अवधेश सांस्कृतिक सचिव, रतन झा व अमित वर्मा प्रेस सचिव, राजू व इंद्रजीत संगठन मंत्री चुने गए । चुने गए सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएँ दी ।

कार्यकारिणी पुनर्गठन के पश्चात आगामी छठ पूजा को लेकर भी चर्चा परिचर्चा हुई । सबने सामूहिक रूप से एक स्वर में आगामी छठ पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया । ज्ञात हो कि सभा के द्वारा पिछले कई वर्षों से छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है ।