News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लघु उद्योग भारती ने श्रमिकों के बच्चों में बांटी स्टेशनरी

चंडीगढ़ : लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ इकाई  द्वारा औद्योगिक क्षेत्र 2 में विश्वकर्मा पूजा दिवस के उपलक्ष पर एक ओर जहां भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान के साथ की गई  वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष अवि भसीन के नेतृत्व में फैक्ट्री व कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों को स्टेशनरी वितरित की तथा श्रमिकों को सम्मानित किया व उनके काम की प्रशंसा की और उनके मनोबल को बढ़ाया।

इस अवसर पर अवि भसीन ने शहरवासियों को इस दिन की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दिन हमारे कारीगरों को शिल्पकारों को समर्पित होता है। इस दौरान उन्होंने विश्वकर्मा दिवस की महत्वता के बारे में भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर अवि भसीन के साथ मनीष निगम, अक्षय चुग, अरुण शर्मा, सुनील बंसल, प्रमोद शर्मा, मनीष गुप्ता, संदीप मोंगिया, अशोक कुमार, रितेश अरोड़ा व अन्य उपस्थित थे।