News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ रायपुर खुर्द में हुआ 12 वें विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन

पूर्व डिप्टी मेयर सहित अनेक लोगों ने लिया हवन कार्यक्रम में भाग

भजन गायकों ने दी मनमोहक भक्तिमय प्रस्तुति

चंडीगढ़ : श्री विश्वकर्मा पूजा समिति द्वारा रायपुर खुर्द में 12वां विश्वकर्मा पूजा समारोह का आयोजन समिति के प्रधान दिलीप यादव के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर एक ओर जहां हवन कर भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा विधि विधान से की गई वहीं दूसरी ओर संकीर्तन मंडलियों द्वारा भगवान भजन किया गया और शाम को जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा, चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश के सह-प्रभारी संजय टंडन आमंत्रित थे । जबकि कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे, वर्तमान डिप्टी मेयर हरजीत सिंह तथा विशेष अतिथि के रूप में मंगत राम, जीत सिंह, दलबीर सिंह आदि आमंत्रित थे । इस दौरान उनके साथ श्री विश्वकर्मा पूजा सेवा समिति के प्रधान दिलीप यादव तथा कमेटी सदस्यों में , सुनील राय, सिंधाशन यादव, संजय झा, आमोद, राजीव, जय करण, करण कुशवाहा, राजेश्वर यादव व अन्य सदस्य मौजूद थे ।

पूजन के पश्चात कमिटी के सदस्यों के साथ साथ पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे एवं अनेक भक्तों ने हवन में भाग लिया । पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे समस्त देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाओं के साथ साथ माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी के जन्मदिवस की भी बधाई दी ।

इस अवसर पर शाम को भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रद्धालुओं मंत्र मुग्ध कर झूमने पर मजबूर कर दिया। इतना ही नही इस अवसर पर भजन गायकों ने सुंदर भजनों में ओम् हरे विश्वकर्मा प्यारा, कोटि कोटि नमन हमारा.., हे विश्वकर्मा जय हो तुम्हारी, आदि नारायण जय हो तुम्हारी जैसे भजन गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

इस अवसर पर समिति के प्रधान दिलीप यादव ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष भगवान विश्वकर्मा जी पूजा अर्चना करती आ रही है। उन्होंने बताया कि भगवान विश्वकर्मा जी का मूर्ति विसर्जन 18 सितंबर का घग्घर नदी में विधि विधान से किया जाएगा।