News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने हेतु केंद्र सरकार से बात करेंगे सत्य पाल जैन

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

चंडीगढ़ : पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासलिसिटर सत्य पाल जैन ने कहा है कि वे गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाने की मांग केन्द्र सरकार के सामने उठायेंगे। जैन पिछले दिनों गांव कैम्बवाला में संत श्री गोपालमणी जी द्वारा आयोजित 7 दिवसीय ‘गऊ कथा’ में उपस्थित विशाल जन समूह को मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थे।

इस से पहले संत गोपालमणी जी ने कहा कि देश की दो विधान सभायें, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश पहले ही प्रस्ताव पास करके केन्द्र सरकार को भेज चुकी हैं कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाये। उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर, 2023 को इस सम्बंध में दिल्ली में एक विशाल रैली का आयोजन भी किया जाएगा ।

जैन ने संत गोपालमणी जी द्वारा इस सम्बंध में किये गये कार्यों की सराहना की तथा कहा कि गाय में देश के करोंडो नागरिकों की आस्था है, इसलिये उसे राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि वे स्वंय शीघ्र ही यह विषय केन्द्र सरकार के समक्ष उठायेंगे।