पंचकूला/ पार्षद रितु गोयल ने हरी झंडी दिखाकर मिशन रोजगार रैली को किया रवाना
हज़ारों लोगों को रोजगार देना हमारा लक्ष्य : भाटिया
मिट्सकार्ट ने भारत के दूसरे स्टोर की पंचकूला में शुरुआत
शीघ्र ही अन्य शहरों में भी खुलेंगे स्टोर : एमके भाटिया
पंचकूला : हरियाणा के युवाओं को रोज़गार देने के लिए पंचकूला से रविवार को मिशन रोज़गार की शुरुआत की गई। पंचकूला सेक्टर- 20 से मिशन रोज़गार रैली निकाली गई। इस रैली को पंचकूला की पार्षद रितु गोयल ने हरी झंडी दिखाई।
इस मौक़े पर रैली के संयोजक एमके भाटिया और उनकी टीम मौजूद रही। इस मौक़े पर उन्होंने मिट्सकार्ट के ऑफलाइन स्टोर की शुरुआत भी पंचकूला से की।
मौक़े पर रितु गोयल ने कहा कि पंचकूला के युवाओं को रोज़गार देने का यह प्रकल्प शानदार है। उन्होंने कहा कि पंचकूला हरियाणा की शान है।
मिट्सकार्ट प्रमुख एमके भाटिया ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष और पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता के साथ पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ने शहर के विकास को तीव्र गति दी है। एमके भाटिया ने कहा कि उनका प्रयास है कि पंचकूला के ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को रोज़गार मिले। इसके साथ ही उनका लक्ष्य हरियाणा के हर ज़िले में ऐसी रैली करना और वहाँ के युवाओं को मिट्सकार्ट से जोड़ना है। जिससे युवाओं को नई दिशा मिल सके।