News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ बापूधाम स्थित किन्नर मंदिर के 9 दिवसीय वार्षिकोत्सव के चौथे दिन लगाई गई माता की चौकी

✍️ अजय कुमार, चंडीगढ़

27 अगस्त को 11वें वार्षिकोत्सव का होगा भव्य समापन

चंडीगढ़ : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किन्नर समाज के द्वारा सेक्टर 26 के बापूधाम स्थित किन्नर मंदिर में 19 अगस्त से वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है । उत्सव के चौथे दिन मंगलवार को शाम में माता की चौकी लगाई गई ।

डेरे की प्रमुख कामिनी कमली अम्मा माता ने बताया कि यह उत्सव हर साल हर्षोल्लास से मनाया जाता है जिसमें नगर खेड़ा पूजन, माता की चौकी, पीर बाबा को चादर अर्पण, मंडी पूजन, कलश यात्रा, रथ यात्रा, 108 ज्योति पूजन इत्यादि अनेक भक्तिमय कार्य किए जाते हैं । आगे उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन जरूरतमंदों के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई है ।

ज्ञात हो कि पिछले 11 वर्षों से प्रत्येक वर्ष बड़े ही धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया जाता है । साथ ही अपने इष्टदेव की पूजा अर्चना के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाती है । वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन रविवार को रथयात्रा, 108 ज्योति पूजन आदि प्रमुख कार्यक्रम होंगे ।