मोहाली/ डेरा बस्सी के सुंदरा चर्च ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 40वाँ स्थापना दिवस
✍️ अजय कुमार, चंडीगढ़
डेरा बस्सी (मोहाली) : सुंदरा चर्च में रविवार को 40वाँ स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर केक भी काटा गया । पादरी एडविन मसीह ने लोगों को प्रेम का संदेश दिया ।उन्होंने मुख्य अतिथि बिशप डन जल पीपलस एवं स्थानीय विधायक का भी कार्यक्रम में उपस्थित होने पर स्वागत किया व सबको शुभकामनाएँ दी ।
बाद में पादरी ने बताया कि इस चर्च के नींव की पत्थर सन 1984 मैं आदरणीय बिशप केलव मसीह बिशप जोएल बी माल पादरी वचन मसीह एवंअन्य सदस्यों ने रखी थी ।
अंत मे सेक्रेटरी परवेज ने आए हुए सभी अतिथि गण का धन्यवाद ज्ञापन किया ।