News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ माता मनसादेवी मंदिर परिसर में श्री हिन्दू तख्त का धरना तीसरे दिन भी जारी

तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर कर रहे हैं भूख हड़ताल

जगतगुरु पंचानंद गिरी जी महाराज ने भी धरना स्थल पर पहुँचकर तिवारी जी का बढ़ाया उत्साह

भूख हड़ताल पर बैठी टीम को धीरे धीरे कई राजनेताओं व धार्मिक संस्थाओं का भी मिलने लगा है सहयोग

पंचकूला : मनसादेवी श्राइन बोर्ड द्वारा लगाए गए टैक्स का विरोध तो कई संस्थाएँ कर रही है, पर श्री हिन्दू तख्त ने इसका विरोध करते हुए वीरवार से ही पंदिर परिसर में धरना सह भूख हड़ताल शुरू कर दिया है । इस कड़ाके की ठंड में श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी एवं उनकी टीम पिछले दो दिनों से धरना स्थल पर बैठी है । अब तक प्रशासन या श्राइन बोर्ड के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही है ।

एक तो कड़ाके की ठंड, साथ में भूख हड़ताल । ऐसे में अगर अशोक तिवारी जी या उनकी टीम के किसी सदस्य की धरना स्थल पर तबियत बिगड़ी, तो इसका जिम्मेवार कौन होगा ? प्रशासन को एवं श्राइन बोर्ड को शीघ्र ही धरना स्थल पर पहुँचकर वार्ता करनी चाहिए ।

कल श्री हिंदू तखत के धर्माधीश जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज जी भी धरना स्थल पर पहुंचे । उन्होंने धरने पर बैठे भक्तों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि शासन को शायद हमारे संगठन का इतिहास पता नही है । प्रशासन अगर जल्द फैसला लेते हुए टैक्स वापस नहीं लेगा तो प्रशासन को बहुत गहरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे । जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज जी ने यह भी कहा कि किसी भी कीमत में किसी भी तरह का टैक्स माता मनसा देवी मंदिर, मां चंडी देवी मंदिर एवं मां कालका देवी मंदिर में नहीं लगने दिया जाएगा ।

कल ही हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने भी धरना स्थल पर पहुँचकर श्री हिंदू तख्त के द्वारा माता मनसा देवी मंदिर पचकुलां में लगाए गए जजिया टैक्स के विरोध में भूख हड़ताल बैठे भक्तों को अपना समर्थन दिया । भाई चन्द्रमोहन ने कहा एसा टेक्स मुग़लों के जमाने में लिया जा रहा था ओर यह भी कहा कि जिस तरह से सरकार लगातार सनातन की बात कर रही है दूसरी ओर मंदिरों में दर्शन करने के लिए गाड़ियों की पूजा करवाने के लिए पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के लिए टैक्स लगा रही है इससे बड़ा श्रध्दालओ के साथ अत्याचार और क्या हो सकता है । दर्शन करने के लिए जो पर्ची काटी जा रही है गाड़ियों की पूजा करवाने के लिए जो पर्चियां काटी जा रही है लोगों के साथ अन्याय है ।

अशोक तिवारी ने बताया कि अगर प्रशासन इस तुगलकी फरमान को अर्थात जजिया टैक्स को वापस नहीं लेगा धरना प्रदर्शन और तेज किया जाएगा जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज जी से मीटिंग करके बहुत ही जल्द कड़ा कदम उठाया जाएगा, जिससे प्रशासन और सरकार को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ेगी । साथ ही प्रदर्शन को संभाल पाना बहुत मुश्किल होगा ।

श्री हिन्दू तख्त के प्रदेश अध्यक्ष मनीष दुबे ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा उठाए गए कदम की हर तरफ प्रशंसा हो रही है । साथ अनेक भक्तों व संस्थाओं का समर्थन उनकी टीम का हौसला बढ़ा रहा है । अंत में उन्होंने कहा कि उनका कारवाँ लगातार ऐसा बढ़ रहा है कि श्राइन बोर्ड व प्रशासन को जल्दी ही घुटना टेकना पड़ेगा ।