News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ विश्वास फाउंडेशन का रक्त संग्रह अभियान लगातार जारी

इसी कार्य के कारण मीडिया महाकुंभ में राष्ट्र गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित

माता मंशा देवी मंदिर में लगे रक्तदान शिविर में 60 लोगों ने किया रक्तदान

पंचकूला : कल के मीडिया महाकुंभ 2022 का कार्यक्रम पी.डब्ल्यू.डी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पंचकूला में आयोजित किया गया था । इसमें सभी आने वाले अतिथियों का स्वागत पुष्प बरसाकर व ढोल नगाड़े बजाकर किया गया। इस कार्यक्रम में समाचार क्यारी (हिन्दी समाचार पत्र) के संपादक द्वारा विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास जी व साध्वी शक्ति विश्वास जी को अब तक 471 रक्तदान शिविर लगाकर 39651 यूनिट्स रक्त एकत्रित करने पर मुख्यातिथि पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के हाथों राष्ट्र गौरव अवॉर्ड 2022 देकर सम्मानित किया गया।


विश्वास फाउंडेशन, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने रविवार को माता मनसा देवी परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला व पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट दोनों टीमों द्वारा 60 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन नगर निगम पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल के करकमलों द्वारा किया गया। पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि रक्त की कमी ना हो पाये। रक्तदान करके ही हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, प्रदूमन बरेजा, पूनम बरेजा, शत्रुघन कुमार, नीरज यादव, विशाल कुँवर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।