चंडीगढ़

चंडीगढ़/ घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर पार्किंग फीस लगाना चंडीगढ़ प्रशासन के तुगलकी फरमान : प्रेम गर्ग

Spread the love

आम जनता की दिक्कतें बढ़ने के विरोध में आप करेगी रोष प्रदर्शन

चंडीगढ़ : पार्किंग का मुद्दा चंडीगढ़ में दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब चण्डीगढ़ के प्रशासक ने वी 4, 5,6 रोड पर घरों के सामने पार्किंग पेड करने का तुगलकी फरमान सुना दिया है। चंडीगढ़ के प्रशासक के फैसले ने सेक्टर 35 के लोगों की रातों की नींद उड़ा दी है। ये कहना है चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के कन्वीनर प्रेम गर्ग का। उन्होंने कहा कि सेक्टर 35 के लोगों की तरफ से इस फैसले को रुकवाने की मांग की जा रही है। इसीलिए वे अधिकारियों को जगाने के किए सेक्टर 35 में प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि सात दिन में यह फैसला वापिस न लिया तो आम आदमी पार्टी सड़कों नोट उतार कर विरोध प्रदर्शन करेगी।


Spread the love
hi_INHindi