मोहाली

मोहाली/ विश्वास फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 73 ने किया रक्तदान

Spread the love

जीरकपुर में मेट्रो स्टोर के सामने लगाया गया शिविर

जीरकपुर (मोहाली) : श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक द्वारा कल वीरवार को मेट्रो स्टोर के सामने जीरकपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह रक्तदान शिविर मीडिया मंत्रा पीआर एण्ड ऐड्वर्टाइज़िंग के फाउन्डर डायरेक्टर श्री मुकेश चौहान ने अपनी माता दिवंगत श्रीमती सुनीता देवी जी की याद में लगवाया। इस अवसर पर उनके साथ धर्मपत्नी श्रीमती मोनिका व पुत्री अनिका भी मौजूद रही।

शिविर में इंडियन रैडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली ने एहम भूमिका निभाई। आज कल डेंगू की वजह से रक्त व रक्त के कॉमपोनेन्टस की भारी मात्रा में कमी चल रही है इसी के मद्देनजर यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ व सांय 4 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 73 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।

शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि शाश्वत विश्वास, डॉक्टर प्रेमनाथ बंसल, पवन जी, वीनू रानी, संदीप परमार, शत्रुघन कुमार, विशाल कुवर, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।


Spread the love
hi_INHindi