सहरसा

सहरसा/ आयुक्त एवं डीएम ने संयुक्त रूप से किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

Spread the love

स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लिया जायजा

7 एम्बुलेंस को भी किया रवाना

सहरसा : स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं सतत् अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के उद्देश्य से कोसी प्रमण्डल के आयुक्त गोरखनाथ एवं जिलाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से सादर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप, एसीएमओ डा. रविन्द्र मोहन, सदर अस्पताल अधीक्षक डा. एस. के. विश्वास, सदर अस्पताल प्रबंधक सिम्पी कुमारी, जिला स्वास्थ्य समिति के स्वास्थ्य प्रबंधक विनय रंजन, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर एवं कार्यरत चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने अपने संयुक्त निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यरत कर्मियों से मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसी क्रम में दोनों द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय जाकर वहाँ कार्यरत कर्मियों से भी स्वस्थ्य विभाग के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली गई । स्वास्थ्य समिति में कार्यरत कर्मियों द्वारा पदाधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में आयुक्त एवं जिलाधिकारी को पाग पहनाकर एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। निरीक्षण के दौरान समय-समय पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। उन्होंने कहा स्वस्थ्य कर्मी अपने कार्य पर समय पर तैनात रहें। अस्पताल आये मरीजों का समुचित ढंग से इलाज हो एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायी जाय। इसके लिए सरकार द्वारा हाल ही में कई तरह के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिसका अनुपालन करना आवश्यक है।

आयुक्त एवं जिलाधिकारी के संयुक्त निरीक्षण के दौरान सरकार द्वारा जिले को मिली 7 नये एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सरकार द्वारा मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए समय-समय पर एम्बुलेंसों की आपूर्त्ति की जाती रहती है। जिले को मिली 7 नये एम्बुलेंसों में 5 बुनियादी एवं 2 जीवन रक्षक आधुनिक सुविधायुक्त हैं। आधुनिक सुविधायुक्त एम्बुलेंस एक विशेष प्रकार का है जो मरीजों के अस्पताल पहुँचने तक उसके जीवन संकेतों को स्थिर बनाये रखने में उपयोगी है । इसका संचालन चिकित्सा पेशेवरों द्वारा किया जाता जो इस कार्य में काफी दक्ष एवं निपुण होते हैं।


Spread the love
hi_INHindi