चंडीगढ़

चंडीगढ़/ महिला सुंदरकांड सभा ने 32 फुट के पंचमुखी दक्षिण मुखी हनुमान जी को बाँधी सवा 11 फुट की इको-फ्रेंडली राखी

Spread the love

✍️ सोहन रावत, चंडीगढ़

चंडीगढ़ : महिला सुंदरकांड सभा (रजि) चंडीगढ़ द्वारा रक्षा बंधन के उपलक्ष्य पर सेक्टर 40 स्थित श्री हनुमंत धाम में पंचमुखी, दक्षिण मुखी हनुमानजी की कलाई में सभा की प्रधान नीना तिवाड़ी की अध्यक्षता में सवा 11 फुट की इको फ्रेंडली राखी वैदिक मंत्रों के उच्चारण द्वारा बांधी गयी। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर शहरवासियों को बधाई भी दी।

इस अवसर पर महिलाओं में सभा की प्रधान नीना तिवाड़ी, प्रेम लता, पाल शर्मा, सुदर्शन शर्मा, ऊषा सिंगला, सुनिता आनंद, कुमुद तिवाड़ी,दीप्ति भारद्वाज, अलका जोशी, गायत्री, सरला व अन्य महिलायें भी उपस्थित थीं।

इस अवसर पर सभा की प्रधान नीना तिवाड़ी ने कहा कि हनुमानजी की इस भव्य राखी को बनाने में दो सप्ताह का समय लगा है। यह सवा 11 फुट सुंदर ईको फ्रेंडली राखी थर्माकोल, गत्ता, कलर पेपर, गोटा, धागा, किनारी व सजावट के साथ हाथों से बनाई गई सुंदर राखी से सजावट के साथ बनाई गई है तथा इसमें मोती जड़ित कंगन लटकाये गए हैं।

कार्यक्रम के उपरांत हनुमानजी की भव्य आरती भी की गई ।


Spread the love
hi_INHindi