लखीमपुर

लखीमपुर/ अन्य सप्ताह की भाँति इस सप्ताह भी चित्रगुप्त आरती का किया गया आयोजन

Spread the love

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव


लखीमपुर : चित्रगुप्तवार के पावन अवसर पर स्थानीय श्री चित्रगुप्त मन्दिर में श्रद्धालुओं ने साप्ताहिक आरती कर आस्था का संचार किया । पारंपरिक रूप से चित्रगुप्तवार ( गुरुवार) के सुअवसर पर लखीमपुर के कलम दवात चौराहा के समीप शहपुरा कोठी स्थित श्री चित्रगुप्त मन्दिर पर श्रद्धाभाव से एकत्र हुए क्षेत्रीय चित्रगुप्त भक्तों ने भगवान चित्रगुप्त की आराधना कर उनकी आरती की । इस दौरान चित्रगुप्त वंशजों ने जगतजननी माँ जगदम्बा, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, भगवान राम माँ जानकी सहित हिन्दू देवी देवताओं की पूजा अर्चना व उनकी आरती कर जगत कल्याण की कामना की  ।


इस अवसर पर डॉ ओ पी श्रीवास्तव, शशिकांत श्रीवास्तव, एड राजेश श्रीवास्तव, मुकेश सक्सेना, नीरज सक्सेना, प्रशांत लाला, डॉ सन्तोष श्रीवास्तव, मन्दिर पुजारी आदि अनेक लोग  उपस्थित रहे ।


Spread the love
hi_INHindi