चंडीगढ़

चंडीगढ़/ सेक्टर 28 की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला को दी गई भावभीनी विदाई   

Spread the love

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

चंडीगढ़ : शनिवार को सेक्टर 28 के आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के स्टॉफ सदस्यों ने डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला को पुष्पगुच्छ भेंट करके भावभीनी विदाई दी। डॉ. राजीव कपिला अब सोमवार से सेक्टर 37 स्थित आयुर्वेदिक  डिस्पेंसरी में सेवाएं देंगे। स्टेट अवार्डी डॉ. राजीव कपिला ने से. 28 की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में अपने 15 वर्ष के सेवा काल के दौरान औषधी वाटिका विकसित की थी जिसमें औषधीय जड़ी-बूटियां व पेड़-पौधे लगाए गए थे। इसके अलावा उनकी देख रेख में यहां पंचकर्मा सेंटर भी चलाया जा रहा है जिससे विभिन्न रोगों से ग्रस्त अनेक रोगी लाभान्वित हुए।

डॉ. राजीव कपिला बीएएमएस में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। इसके अलावा एमडी (आयुर्वेद), डिप्लोमा इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट, ड्यूल डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योग ( एनडीडीवाई ), सीनियर आयुर्वेदिक फिजिशियन, नेशनल आयुष मिशन, चंडीगढ़ के नोडल ऑफिसर, एएसयू (आयुर्वेद, सिद्धा एवं यूनानी) के स्टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी व  मैजिक रेमेडी एक्ट के तहत बोगस डॉक्टर्स की चेकिंग करने वाली तीन सदस्यीय टीम के सदस्य भी हैं।


Spread the love
hi_INHindi