पंचकूला

पंचकूला/ डॉ० विमल मोदी चिकित्सा जगत ही नहीं बल्कि सामाजिक कार्यों के लिए भी प्रेरणा स्रोत : अमिताभ रूंगटा

Spread the love

पंचकूला : प्राकृतिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर विमल मोदी (आरोग्य मन्दिर, गोरखपुर) का चिकित्सा जगत में ही नहीं बल्कि सामाजिक सेवाओं में भी अतुल्य योगदान है, उन्हीं से प्रेरित होकर मैं समाज में जन सेवा करने का प्रयास कर रहा हूँ । उक्त बातें मेडीटच वैलनेस के चेयरमैन अमिताभ रूंगटा ने कही। अमिताभ रूंगटा, पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेस 2 में मेडीटच वैलनेस की तरफ से लगाए गए दसवें लंगर के वितरण के लिए आए हुए थे। अमिताभ रूंगटा ने कहा कि आज समाज को स्वयं सेवकों की बहुत जरूरत है ताकि समाज में समानता की विचारधारा बह सके। इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा ।

इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा , अमिताभ रुंगटा , सुखपाल सिंह ,सुरेन्द्र सिंगला , ज्योतिष आचार्य अमृत गुप्ता , मोहन यादव , निधि, अवधेश मिश्रा, शिव कुमार वर्मा ने भी भंडारे में सेवा की।


Spread the love
hi_INHindi