लखनऊ

लखनऊ/ क्षेत्रवासियों ने विधायक योगेश शुक्ला से की फैक्ट्रियों द्वारा प्रदूषण फैलाने की शिकायत

Spread the love

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

इटौंजा (लखनऊ) : फैक्ट्रियों द्वारा प्रदूषण फैलाने एवं जनमानस को हानि होने के संबंध में क्षेत्रवासियों ने बीकेटी विधायक से शिकायत की है । बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर सरैया गांव के पास कुम्हरावां बाबा गंज मार्ग पर नियमों के विरुद्ध फैक्ट्री संचालित की जा रही हैं। जो जहर भरा धुआ उगल रही है, इसमें आम जनमानस वा ग्रामीण गंभीर बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं, इसके साथ ही फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी दूषित पानी आम जनमानस के खेतों की उर्वरा शक्ति को नष्ट कर रहे हैं, फल पट्टी क्षेत्र में तमाम हरियाली भी नष्ट हो रही है,माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आबादी के आसपास मिल व फैक्ट्री पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है फिर भी मिल व फैक्ट्री हाईकोर्ट के आदेशों की परवाह किए बिना जनमानस के विरुद्ध फैक्ट्री संचालित कर रहे हैं। इस संबंध में भाजपा नेता व समाजसेवी दीपक शुक्ला तिरंगा महाराज ने बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला से एक लिखित पत्र देकर शिकायत की।


Spread the love
hi_INHindi