ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा/ बिगनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर के बच्चों के संग नन्हक फाउंडेशन ने मनाया मातृत्व दिवस

Spread the love

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव


ग्रेटर नोएडा : नन्हक फाउंडेशन द्वारा निशुल्क संचालित ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा वन डी 259 स्थित बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर में बड़े प्यार एवं हर्षोल्लास के साथ मातृत्व दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ । यहां शिक्षा एवं विभिन्न कलाओं की निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे करीब 50 बच्चों की माताओं को इस अवसर पर सादर आमंत्रित किया गया एवं उन्हें उचित सम्मान देते हुए फाउंडेशन की प्रेसिडेंट साधना सिन्हा ने इन से गुजारिश करते हुए कहा की आप इनकी शिक्षा को निरंतर बरकरार रखें । अगर रास्ते में किसी तरह की कोई बाधा आती हो तो कृपया आप हमसे साझा करें हम उन्हें यथासंभव दूर करने की कोशिश करेंगे । खास तौर पर लड़कियों की शिक्षा पर विशेष जोर दे क्योंकि मेरा मानना है कि हर मां अपने बच्चों को अपने से अच्छे जीवन स्तर पर देखना चाहती है हम आपकी इस ख्वाहिश में आपके साथ हैं कृपया हमसे सहयोग करें हमारा साथ दे ।

सभी बच्चों ने अपनी अपनी मां के लिए अच्छे संदेश लिखकर अपने हाथों से रंग-बिरंगे कार्ड बनाकर इस अवसर पर उन्हें देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया । जिन बच्चों की मां अपनी कामों से छुट्टी प्राप्त न कर पाने के कारण नहीं आ सकी उनकी माँ बनकर श्रीमती अनामिका मित्तल जी, श्रीमती अर्चना राघव जी एवं साधना सिन्हा ने उन्हें अपने आशीर्वाद एवं प्यार से नवाजा ।

इस अवसर पर समाजसेवी सेवानिवृत्त अभियंता श्री सत्य प्रकाश गर्ग जी, श्री सत्येंद्र जी आदि भी उपस्थित रहे । सभी ने मिलकर अल्पाहार का भी आनंद लिया ।


Spread the love
hi_INHindi