पंचकूला

पंचकूला/ मेडी टच वेलनेस कम्पनी ने जनकल्याण हेतु लगाया तीसरा भंडारा

Spread the love

पंचकूला : शनिवार को मेडी टच वेलनेस कम्पनी ने जन कल्याण हेतु तीसरे भंडारे का आयोजन किया। यह जानकारी मेडी टच वेलनेस की मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपमा रूंगटा ने दी । उन्होंने कहा कि उनकी कम्पनी की तरफ से भंडारे के आयोजन का सिलसिला आने वाले दिनों में भी चलता रहेगा ।

मैडी टच वेलनेस के चेयरमैन अमिताब रूंगटा ने कहा कि वे समाज हित के अन्य कार्यों को समय समय पर करते आ रहे हैं। उन्होंने सामाज के लोगो को संदेश देते हुए कहा कि सभी आयु वर्ग के लोगो को अपनी यथाशक्ति के अनुसार सामाजिक सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। यह भंडारा औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 पंचकूला में लगाया गया ।

इस मौके पर अमिताभ रुंगटा , अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा , श्रवण गर्ग चेर्मन गौ सेवा आयोग , सुरेंद्र सिंगला , सुभाष जगनानी , सुखपाल सिंह , गौतम भाटिया , डॉक्टर राकेश सिंह , संदीप दीवान, दिनेश गुप्ता ने भी भंडारे में सेवा की ।


Spread the love
hi_INHindi