सुपौल

सुपौल/ मोतीपुर के बैंक ऑफ इंडिया में केक काटकर मनाया गया स्थापना दिवस

Spread the love

✍️  राजीव कुमार मिश्रा, राघोपुर (सुपौल)

 

राघोपुर (सुपौल) : प्रखंड के मोतीपुर पंचायत स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में  बैंक का 116 वां वर्षगांठ मनाया गया । शाखा के अधिकारियों एवम कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से केक काट कर तथा वृक्षारोपण कर मनाया गया। उक्त अवसर पर शाखा में उपस्थित सभी ग्राहकों के बीच चॉकलेट वितरित किया गया।

मौके पर प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया बैंक का स्थापना वर्ष 1906 में मुम्बई में की गई थी। बैंक का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को उत्तम सुविधा प्रदान करना है। मोतीपुर शाखा जिला के सर्वाधिक बचत खाता वाला शाखा है। यहां लगभग 39 हजार बचत खाता है। इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों एवं कर्मियों में चंदन कुमार, राजेश कुमार, रामविलास मेहतर, संतोष कुमार, मुकेश कुमार एवं दर्जनों ग्राहक उपस्थित थे।


Spread the love
hi_INHindi