सुपौल

सुपौल/ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइन्स की उड़ रही धज्जियाँ

Spread the love

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल 

 

पिपरा (सुपौल) : थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लग रहे हाट पर कोरोना गाइडलाइंस की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है । हाट में बिना मास्क के साथ काफी भीड़ भाड़ देखा जा रहा है, जो कोरोना वायरस जैसे महामारी के समय में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का ग्रामीण क्षेत्रों में कानून को ताख पर रख कर खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां । लॉक डाउन की सफलता के संबंध में सरकार लाख दावे कर ले लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह पूरी तरह फेल है। हालांकि शहरी क्षेत्र में इनका असर जिला मुख्यालय एवं आसपास में देखा जा सकता है । वैसे अभी भी अधिकांश आबादी का हिस्सा ग्रामीण इलाकों में ही बस्ते है । जहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से प्रशासनिक ठोस कदम उठानी चाहिए । अगर ऐसा नहीं होता है तो ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण पर काबू पाना मुश्किल हो सकता है ।

हम विशेष रूप से सुपौल जिले के पिपरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत दुबियाही पंचायत में लगने वाली दो मुख्य हाटों का हाल बयाांा कर रहे हैं । बियाही में बुधवार एवं शनिवार को हाट लगता है तथा शंकर चौक बेलदारा में सोमवार एवं गुरुवार को । हाट में काफी भीड़ इकट्ठा होती रहती है । दुकानदार से लेकर ग्राहक तक कोई भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं करता है और नाही मास्क लगाता है । ऐसे में इन देहाती इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है ।

इस ओर शायद प्रशासनिक पदाधिकारी का ध्यान ही नहीं जाता है या इस पर ठोस कदम उठाना मुनासिब नहीं समझते हैं । खैर जो भी हो लेकिन आम लोगों को स्वयं दूरी बनाकर एवं मास्क का प्रयोग करना चाहिए ।
हालांकि शंकर चौक बेलदारा , फासिया में हमेशा दुकाने खुली रहती है। साथ हीं मिली जानकारी के अनुसार बंदी के दौरान दुकानदारों द्वारा सामानों की कीमत निर्धारित मूल्य से अधिक ग्राहकों से वसूली की जाती है लेकिन इन इलाकों में किसी प्रकार का प्रशासनिक कार्यवाई नहीं की जाती है ।


Spread the love
hi_INHindi