सुपौल

सुपौल/ स्वेच्छा ट्रस्ट द्वारा एकमा गाँव को किया गया सेनेटाइज

Spread the love

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल 

एक सप्ताह तक जरूरतमंदों के बीच मास्क वितरण करने के साथ साथ सेनेटाइजेशन कार्य रहेगा जारी

सुपौल : सदर प्रखंड के एकमा गांव में स्वेच्छा ट्रस्ट के माध्यम से कल प्रमुख सार्वजनिक जगहों को सेनेटाइज किया गया। स्वेच्छा ट्रस्ट के सचिव तथा मां दुर्गा क्लब के अध्यक्ष पंकज झा ने बताया कि वर्तमान में गांव में कुछ कोरोना मरीज मिलने से ग्रामीण में दहशत का माहौल है। जिस कारण कल से  एक सप्ताह तक लगातार गांव में विभिन्न स्थानों को युवाओं के द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा है  तथा जो लोग मास्क नहीं लगाए हैं उन्हें मास्क भी दिया जा रहा है । साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है ।


कल इस अभियान के पहले दिन, बीना एकमा रेलवे स्टेशन परिसर, वत्स काम्प्लेक्स, मां दुर्गा क्लब आदी जगहों को सेनेटाइज किया गया। मौके पर आलोक ठाकुर, अभिनव झा, नितेश झा, चंदन वत्स, बिक्रम कुमार, सोनू, आयूष आदि युवा ने भी सहयोग दिया।


Spread the love
hi_INHindi