पटना

पटना/ पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल कर कोविड 19 टीकाकरण कराने के निर्णय का अनेक मीडिया संगठनों ने किया स्वागत

Spread the love

: न्यूज़ डेस्क :

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य सरकार ने पत्रकारों के हित मे रविवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया । इस निर्णय के तहत सभी पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में शामिल कर उनका कोविड 19 टीकाकरण किया जाना है । खास बात यह है कि इस निर्णय द्वारा पत्रकारों में भेद नहीं किया गया है अर्थात सभी श्रेणी के पत्रकारों को यह सुविधा दी जाएगी ।

प्रेस क्लब ऑफ इंडो नेपाल के संस्थापक सह अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण गोविंद ने बिहार सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है । उन्होंने बताया कि न सिर्फ प्रेस क्लब ऑफ इंडो नेपाल बल्कि जर्नलिस्ट मीडिया कॉउन्सिल भी सरकार के इस निर्णय का गर्मजोशी के साथ स्वागत करती है । ज्ञात हो कि श्री गोविंद जर्नलिस्ट मीडिया कॉउन्सिल की संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं ।

वहीं प्रेस क्लब ऑफ इंडो नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे ने बिहार सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार को यह निर्णय पूर्व ही ले लेना चाहिए था ।

प्रेस क्लब ऑफ इंडो नेपाल के ही उत्तर भारत प्रभारी अमित कुमार वर्मा ने बताया कि यह निर्णय बिहार सरकार के साथ साथ अन्य सरकार को भी लेना चाहिए । क्योंकि पत्रकार अपनी जान की परवाह न करते हुए हमेशा समाचार संकलन के लिए तत्पर रहते हैं ।

ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार ने भी बिहार सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया । साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी इस तरह का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया जाना चाहिए ।

ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव मनोज शर्मा ने बताया कि इस तरह का निर्णय तो स्वागत योग्य है ही लेकिन इसके साथ साथ पत्रकारों को अन्य कई सुविधाएँ भी मिलनी चाहिए ।

अन्य भी कई मीडिया संगठनों ने बिहार सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है ।


Spread the love
hi_INHindi