दरभंगा

दरभंगा/ एसटीइटी अभ्यर्थी संघ ने पटना उच्च न्यायालय के फैसले का किया स्वागत

Spread the love

✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)

गोरा बौराम (दरभंगा) : एसटीइटी अभ्यर्थी संघ बिरौल की बैठक कल गोरा बौराम प्रखंड के बंगरहटा गाँव में अमरेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई । अमरेश कुमार ने कहा पिछले डेढ़ सालों माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। आखिरकार पटना उच्च न्यायालय ने अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया है, जो स्वागत योग्य फैसला है।

संघ के संयोजक श्री केशव चौधरी ने सभी अभ्यर्थियों को परिणाम को लेकर शुभकामना देते हुए सभी से अपील किए हैं कि परिणाम आने के तुरंत बाद हम लोगों को अपना संघर्ष जारी रखना है ताकि ससमय बहाली का प्रक्रिया हो सके।

विक्रम कुमार ने कहा कि न्यायालय के इस फैसले से आज यह साबित हो गया कि भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं। वहीं उगन कुमार ने कहा कि हम लोग इमानदारी से परीक्षा का तैयारी किए थे और इमानदारी से परीक्षा दिए थे और इमानदारी पूर्वक परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे। उसी ईमानदारी का आज फल दिख रहा है।

मौके पर आकाश कुमार शाह, आलम, नटवर पंडित, शीतल चौधरी, विनीत शर्मा, सहित दर्जनों अभ्यर्थी मौजूद थे।


Spread the love
hi_INHindi