चंडीगढ़

चंडीगढ़ सिटिजन फाउंडेशन, रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल और जी.सी.ई.-20 ने बुजुर्गों की देखभाल एवं दृष्टि स्वास्थ्य के लिए मिलाए हाथ

Spread the love

निःशुल्क आँखों के चश्मों के वितरण के लिए शिविर का आयोजन

चंडीगढ़ : रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के तत्वावधान में, चंडीगढ़ सिटिजन फाउंडेशन (सीसीएफ) के हेल्थ एंड वेलनेस फोकस ग्रुप ने गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर–20 डी, चंडीगढ़ की एनएसएस इकाई के सहयोग से एक निःशुल्क आँखों के चश्मों के वितरण के लिए शिविर का आयोजन आज 4 नवम्बर 2025 को शिव मंदिर, गांव कजहेड़ी, सेक्टर 52, चंडीगढ़ में किया।

चंडीगढ़ सिटिजन फाउंडेशन (सीसीएफ) के उद्देश्य “बुजुर्ग नागरिकों की देखभाल” के अनुरूप, रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल और गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर–20 डी की इस संयुक्त पहल का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पहचान करना और स्वयंसेवकों, गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनस (आरडब्ल्यूए), चिकित्सा संस्थानों तथा सामाजिक कल्याण संगठनों के माध्यम से संसाधनों को जुटाना था। यह कार्यक्रम विशेष रूप से बुजुर्गों और वंचित वर्गों में नेत्र स्वास्थ्य और दृष्टि कल्याण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया।

25 सितम्बर 2025 को आयोजित नेत्र जांच शिविर के अनुवर्ती रूप में, लगभग 60 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। ये चश्मे रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल द्वारा प्रायोजित और जे. पी. अस्पताल द्वारा तैयार किए गए थे। उस शिविर के दौरान जे. पी. अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की थी और उपयुक्त व्यक्तियों को चश्मे की अनुशंसा की थी। इन चश्मों को अब एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा वितरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप में विभू भटनागर, अध्यक्ष, रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल, निक्की कौर, संयोजक, हेल्थ एंड वेलनेस फोकस ग्रुप, सीसीएफ; तथा डॉ. सपना नंदा, प्राचार्य, सरकारी शिक्षा महाविद्यालय, सेक्टर 20-डी, चंडीगढ़ उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विभू भटनागर ने सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास “सेवा ही सर्वोत्तम” की भावना को साकार करते हैं। निक्की कौर ने कहा कि बुजुर्गों की देखभाल समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और विद्यार्थियों व स्वयंसेवकों की प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है।

डॉ. सपना नंदा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामूहिक प्रयास विद्यार्थियों में संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करते हैं।

कार्यक्रम का समापन डॉ. बलविंदर कौर और डॉ. उपासना थपलियाल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, सरकारी शिक्षा महाविद्यालय, सेक्टर 20-डी, चंडीगढ़ द्वारा सभी अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं और स्वयंसेवकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


Spread the love

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi