चंडीगढ़

चंडीगढ़/ पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए चंडीगढ़ फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने भेजा “सहयोग”

Spread the love

चंडीगढ़ : पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुँचाने के उद्देश्य से चंडीगढ़ फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के सभी मेंबर्स ने मिलकर आर्थिक सहयोग दिया। इस सहयोग से इकट्ठी राशि से कंबल और आवश्यक राहत सामग्री तैयार की गई, जिसे बाढ़ पीड़ित परिवारों तक पहुँचाने के लिए भेजा गया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के कई पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें चेयरमैन जे.पी. गरचा, प्रेज़िडेंट सरोज सिंह चौहान, व प्रेस सेक्रेटरी अजय चौधरी, महासचिव सुनील भट्ट, तथा एसोसिएशन परिवार के सभी मेंबर्स व फोटोग्राफर्स शामिल हुए।

कोषाध्यक्ष सुभाष भाटिया एवं अन्य सदस्यों की ओर से यह राहत सामग्री सेक्टर 41 के वॉर्ड काउंसलर सरदार हरदीप सिंह को सौंपी गई। सरदार हरदीप सिंह द्वारा इसे अगले ही दिन सुबह उनके ट्रक के माध्यम से पंजाब के बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में पहुँचाया जाएगा। इस अवसर पर सरदार हरदीप सिंह ने पूरी सीपीए टीम और सभी सीपीए सदस्यों की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की और उनके सहयोग व प्रयासों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।


Spread the love

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi