चंडीगढ़

चंडीगढ़/ सेक्टर 46 के श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी द्वारा श्री रामलीला का हुआ भव्य शुभारंभ

Spread the love

चंडीगढ़ : सेक्टर-46 में आयोजित श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ किया गया। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-46 मंदिर के प्रधान जितेंद्र भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके कर कमलों द्वारा रामलीला का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मंदिर के पदाधिकारी सुशील सोबत, डी.डी. शर्मा, आर.के. जोशी, जोली त्रिखा, आचार्य गोपाल शुक्ला और आचार्य शैलेंद्र गोदियाल विशेष रूप से सम्मिलित हुए।

ज्ञात हो कि श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी पिछले 25 वर्षों से मंदिर के सहयोग से रामलीला का आयोजन कर रही है। यह रामलीला चंडीगढ़ की सबसे प्रतिष्ठित और नंबर वन रामलीला मानी जाती है, जहां श्रेष्ठ कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों का मंचन किया जाता है।

कमेटी के प्रधान आनंद प्रसाद शर्मा, सभापति भूपेंद्र शर्मा और महासचिव वीरपाल सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि जितेंद्र भाटिया सहित सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को श्री राम दरबार की सुंदर प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।

पहले दिन मंचन में श्रवण कुमार प्रसंग का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया। इसमें दर्शाया गया कि श्रवण कुमार अपने माता-पिता के लिए जल लेने सरयू नदी गए, जहां राजा दशरथ ने उन्हें हिंसक पशु समझकर शब्दभेदी बाण चला दिया। घायल श्रवण कुमार ने अंतिम समय में राजा दशरथ से अपने माता-पिता को जल पिलाने का निवेदन किया। जब राजा दशरथ यह दुखद समाचार लेकर लौटे तो श्रवण कुमार के माता-पिता ने क्रोधित होकर राजा को श्राप दिया, जिससे आगे चलकर भगवान श्रीराम का वनवास हुआ।

मुख्य अतिथि जितेंद्र भाटिया ने इस अवसर पर कहा कि
“रामलीला भगवान श्रीराम के आदर्शों और मर्यादा का जीवंत प्रदर्शन है। यह हमें परिवार और समाज के प्रति प्रेम एवं कर्तव्य निभाने की प्रेरणा देती है। सभी लोग अपने बच्चों के साथ रामलीला अवश्य देखने आएं, जिससे बच्चों को अच्छे संस्कार प्राप्त हो सकें।”


Spread the love

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi