विशेष रूप से इनोवा गाड़ी को प्रोमोट करने के लिए हुआ यह आयोजन
जिले के लगभग 65 ऑपरेटर व ड्राइवर हुए इसमें शामिल
फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय ढोलबज्जा में अवस्थित प्रकाश टोयोटा में सोमवार को फ्लीट ऑपरेटर्स मीट का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रकाश टोयोटा के एमडी विजय प्रकाश ने फीता काटकर किया । एमडी विजय प्रकाश एवं CEO गौरव मरोठी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इनोवा गाड़ी को प्रोमोट करने के साथ साथ फ्लीट ऑपरेटरों व ड्राइवरों की इस गाड़ी संबंधी नवीनतम जानकारी उपलब्ध करवाना था ।
ज्ञात हो कि अपने 13 जिलों के कार्यक्षेत्र में आयोजित होनेवाले फ्लीट ऑपरेटर्स मीट की शुरुआत फारबिसगंज के प्रकाश टोयोटा से हुई है । इस मीट में जिले भर के लगभग 65 ऑपरेटर्स व ड्राइवर शामिल हुए । मीट के दौरान विशेषज्ञों ने इनोवा गाड़ी की विशेषताओं को बारीकी से उपस्थित लोगों के समक्ष रखा । साथ ही इस अवसर पर प्रकाश टोयोटा के एमडी द्वारा इसी गाड़ी की खरीद या बुकिंग करने पर एक लाख से अधिक रुपए के छूट की भी घोषणा की । कार्यक्रम में कई सरकारी व गैरसरकारी बैंकों व फाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी फ्लीट ऑपरेटरों व ड्राइवरों को सम्मानित भी किया गया । उसके बाद स्वरूचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।