अररिया

अररिया/ भरगामा प्रखंड के पंचायत उपचुनाव की मतगणना संपन्न : विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने मनाया जश्न

Spread the love

✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)

भरगामा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय परिसर के बुनियादी भवन में शुक्रवार को पंचायत उपचुनाव की मतगणना चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शशि भूषण सुमन के देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एक मुखिया, एक पंचायत समिति सदस्य व एक वार्ड सदस्य पद के जीते प्रत्यशियों की घोषणा की गई। इसमें विरनगर पूरब पंचायत में मुखिया पद के विजेता प्रत्याशी अशियान प्रवीण को 1251 मत और प्रतिद्वंदी पूनम देवी को 959 मत प्राप्त हुए। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के विजेता प्रत्याशी नजीर आलम को 818 मत और प्रतिद्वंदी फरहीन जहाँ को 546 मत प्राप्त हुए। वहीं हरिपुरकला पंचायत के वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य पद के विजेता प्रत्याशी खुशबू कुमारी को 168 मत और प्रतिद्वंदी ममता देवी को 77 मत प्राप्त हुए।

चुनाव परिणाम आने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने सभी विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया। मतगणना कार्य को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद थी। इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी जयशंकर झा, रविराज सिंह, रामकल्याण मंडल व थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHindi