✍️ अंकित सिंह, भरगमा (अररिया)
भरगामा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय परिसर के सभा भवन में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी और ईद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रामनवमी कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य के साथ-साथ ईद कमेटी को भी बुलाया गया। बारी-बारी से दोनों हीं पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने की अपील की गई। बैठक में मौजूद कमेटी के सदस्यों से ईद व रामनवमी पर्व की जानकारी ली गई ।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध पहले से हीं है। उक्त पर्व के दौरान किसी भी प्रकार के अश्लील भोजपुरी गीत नहीं बजाये जाएंगे। किसी भी प्रकार क़े व्हाट्सप्प क़े मैसेज को पुष्टि क़े बाद हीं फ़रवर्ड करेंगे। पर्व त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार क़े हुड़दंग को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। रामनवमी के जुलूस के दौरान और ईद पर्व में नमाज के दौरान पुलिस की चौकसी बनी रहेगी।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने कहा कि दंडाधिकारी के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति बनी रहेगी। इन दिनों किसी भी प्रकार की घटना की सूचना मिले तो तुरंत थानाध्यक्ष या मेरे मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना अविलंब दें, ताकि समय रहते आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके। अंत में थानाध्यक्ष ने लोगों से पर्व त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।
मौके पर सीओ निरंजन कुमार मिश्र, एसआई राजनारायण यादव, पीएसआई रौशन कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष भागवत दास, भाजपा नेता अशोक सिंह सहित कई पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।