पटना बड़ी खबर

पटना/ रेलवे द्वारा डेवलपमेंट फीस लेने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण : मल्लिक

Spread the love

पटना : राजद के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने रेल मंत्रालय के द्वारा नए विकसित रेल स्टेशनों पर स्टेशन डेवलपमेंट फीस वसूलने के निर्णय का आलोचना किया है। श्री मल्लिक ने कहा है की रेल यात्रा आम और खास सभी तरह के लोगों के लिए कही भी आने-जाने के लिए सबसे सस्ता परिवहन साधन रहा है परंतु विगत एक दशक से रेल यात्रा निरंतर मंहगी होती जा रही है। उन्होंने कहा की रेल मंत्रालय डेवलेपमेंट चार्ज के रूप में सामान्य यात्री से 10 रुपय, रिजर्व्ड नॉन-ऐसी के लिए 25 रुपय और एसी यात्रियों से 50 रुपय लेने का जो निर्णय लिया हैं, वो जनहित में दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री मल्लिक ने कहा कि रेल मंत्रालय के द्वारा आये दिन शुल्क वृध्दि का सीधा असर मध्यवर्गीय यात्री के जेब पर पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा की रेल मंत्रालय को शुल्क वृद्धि करने से पहले विचार करना चाहिए क्योंकि देश का आम रेल यात्री कोई सांसद, विधायक या फिर सरकारी पदाधिकारी नहीं होता, जिसे मुफ़्त यात्रा कूपन की सुविधा प्राप्त हो।

श्री मल्लिक ने कहा की रेल यात्रा करना पहले से महंगा हो चूका है और रेल यात्री आये दिन भारतीय रेल की ओर से लाये नियमों और बढ़ते शुल्क से आर्थिक रूप से परेशान हो चुके हैं। श्री मल्लिक ने रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से रेलवे के नियम और टिकट के बढ़ते शुल्क को घटाते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के अनुसार करने का अनुरोध किया है, जो जनहित में होगा।


Spread the love
hi_INHindi