चंडीगढ़

चंडीगढ़/ सेक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मंदिर ने धूमधाम से मनाया तुलसी विवाह समारोह

Spread the love

चंडीगढ़ : श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 ने तुलसी विवाह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सैक्टर 46 एवं अन्य सेक्टरों से अधिक संख्या में भक्तों ने आकर विवाह में सम्मिलित होकर आशिर्वाद प्राप्त किया।

कन्या पक्ष में माँ तुलसी की तरफ से सुमन राणा सपरिवार ने कन्या दान किया। वर पक्ष शालिग्राम भगवान की तरफ से मन्दिर 46 के सभी सभासद सम्मिलित रहे।

पौराणिक कथा के अनुसार श्राप के कारण भगवान विष्णु शिला रूप में हुये। कार्तिक, शुक्ल, द्वादशी को माँ तुलसी भगवान ने विवाह किया।

विवाह समारोह में सभासद में जितेन्द्र भाटिया, शसुशील सोवत, डीडी शर्मा, आरके जोशी, केएल, एन त्रिखा, राकेश सेट्ठी आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
hi_INHindi