चंडीगढ़ पंचकूला

पंचकूला/ सृष्टि ज्योतिष संस्थान ने श्री माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर निःशुल्क ज्योतिष सेमिनार का किया आयोजन

Spread the love

✍️ दीपक कुमार, चंडीगढ़

पंचकूला : सृष्टि ज्योतिष संस्थान और श्री माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की और से 9 जून को निःशुल्क ज्योतिष सेमिनार का आयोजन किया गया। सृष्टि ज्योतिष संस्थान के एमडी राजीव कुमार व संस्थापक आचार्य बीना शर्मा ने बताया कि हज़ारों की संख्या मे लोगो ने अपनी समस्याओं का समाधान लिया। इस कार्यक्रम में 125 से ज़्यादा ज्योतिषीयों ने अपनी निःशुल्क सेवाए प्रदान की।

मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रेसिडेंट विनोद मित्तल ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी ज्योतिषाचार्य को सम्मानित किया, जबकि चैरिटेबल ट्रस्ट ग्रीन मार्केट के एच सी गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया । हर बार की तरह इस बार भी प्रख्यात ज्योतिषाचार्य नवदीप मदान को बतौर चीफ गेस्ट बुलाकर न केवल ज्योतिष ज्ञान के लिए अपितु समाज कल्याण के प्रति उनकी सेवाओं को देखते हुए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया l

एस्ट्रो मदान के फाउंडर नवदीप मदान ने बताया कि उन्होंने इस ज्योतिष कैंप में लगभग 321 लोगों के हस्तरेखा का आकलन किया और उनके जीवन में चल रही उनकी समस्याओं को ज्योतिष ज्ञान की मदद से दूर करने के लिए उपाय बताए ।


Spread the love
hi_INHindi