किशनगंज

किशनगंज/ जिला पदाधिकारी के द्वारा स्कूल के बच्चों को एयरफोर्स अग्निवीर के बारे में दी गई जानकारी

Spread the love

✍️ महेश ठाकुर, टेढ़ागाछ (किशनगंज)

किशनगंज : गुरुवार को जिला पदाधिकारी के द्वारा स्कूल के बच्चों को एयरफोर्स अग्निवीर के बारे में जानकारी दी गई । जानकारी के क्रम में बच्चों से प्रश्नों के जवाब पूछा गया सही प्रश्न के जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। बच्चों को प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया कि किस सब्जेक्ट को लेने से आप किस क्षेत्र में जा सकते हैं। बच्चों को डिसिप्लिन में रहने के बारे में बताया गया जिसमें एनसीसी का जिक्र करते हुए इसके लाभ तथा इससे मिलने वाले सर्टिफिकेट का फायदा बताया गया। बच्चों को हिदायत दी गई की टैटू नहीं बनवाए साथ ही बच्चों को बताया गया कि अगर आप चश्मा पहन रहे हैं तो अपने आंख में लेजर की सर्जरी नहीं करवाए।

बता दे कि इस कार्यक्रम में 15 स्कूल के 1500 से ज्यादा छात्र एवम् छात्रा (10वी, 11वी एवम् 12वी) ने भाग लिया । इसके साथ- साथ कार्यक्रम में अनेक शिक्षकों ने भी भाग लिया । इस कार्यक्रम में पटना से वायुसेना के विंग कमांडर एवं अन्य अधिकारी भी शामिल रहे ।

कार्यक्रम में डीडीसी, डीईओ, एयरफोर्स अग्निवीर के कमांडेंट एवम् अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।


Spread the love
hi_INHindi