चंडीगढ़

चंडीगढ़/ अथर्व कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को मिला नैक A+ ग्रेड

Spread the love

चंडीगढ़: अथर्व कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नैक A+ ग्रेड से प्रमाणित किया गया है। आईएसओ सर्टिफाइड प्रमाणित व मुंबई यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड अथर्व कॉलेज एक अग्रणी इंजीनियरिंग संस्थान है जो एआईसीटीई व डीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त है।

अथर्व ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील राणे ने कहा कि अथर्व आज देश के अच्छे शिक्षा देने वाले में से एक है जो भारत की युवा उभरती प्रतिभाओं के भविष्य को आकार देने में अग्रणी बना हुआ है। अथर्व के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल द्वारा प्रशिक्षण और वैश्विक प्लेसमेंट अवसरों के साथ विभिन्न इंडस्ट्री के प्रमुख लोगों के साथ निरंतर बातचीत के माध्यम से रोजगार कौशल को बढ़ावा देता है। राणे ने यह भी बताया कि अथर्व युवाओं के लिए विश्व स्तर पर सेवा देने एवं इंजीनियर बनने के लिए एक हाई- टेक स्थान है।


Spread the love
hi_INHindi