पंचकूला

पंचकूला/ श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने कृष्ण पक्ष दशमी के अवसर पर लगाया भंडारा

Spread the love

पंचकूला : भादों मास की कृष्ण पक्ष दशमी तिथि के अवसर पर यहां एक भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित इस भंडारे में समाज के अनेक जरूरतमंदों ने भोजन किया। भंडारे की वैन के आगे लोगों की भीड़ लगी देखी गई।

श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के प्रधान सेवादार अमिताभ रूंगटा ने कहा कि शनिवार का दिन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए उपयुक्त माना जाता है। इस दिन वस्त्र और अन्न का दान शुभ माना गया है। हमारा यह 76वां भंडारा आज शनि महाराज को समर्पित रहा।

पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में आयोजित सार्वजनिक भंडारे में रूंगटा परिवार ने उत्साह के साथ भाग लिया। परिवार के जो सदस्य और स्वयंसेवक भंडारे में शामिल रहे, उनमें अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।


Spread the love
hi_INHindi