सोलन हिमाचल प्रदेश

सोलन/ डगशई डीपीएस स्कूल में धूमधाम से मनाया गया नया साल

Spread the love

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

सोलन : नानकशाही कैलेंडर के हिसाब से सोलन के डगशई के डीपीएस स्कूल में नए साल की शुरुआत स्कूल मे बने गुरुद्वारे में पाठ कर व पौधारोपण कर के की गई।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद पंजाब प्रदेश गौशाला सम्पर्क प्रमुख जतिंदर दलाल , डीपीएस स्कूल के प्रिंसीपल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पौधारोपण किया गया। स्कूल मे बने गुरुद्वारे में पाठ किया गया और गुरु का लंगर बाट कर आज के इस शुभ दिन को नय साल के रूप में मनाया गया।


Spread the love
hi_INHindi