सुपौल

सुपौल/ विधायक ने किया स्वास्थ्य केन्द्र पिपरा का औचक निरीक्षण

Spread the love

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

पिपरा (सुपौल) : स्थानीय विधायक रामविलास कामत कल स्वास्थ्य केंद्र पिपरा पहुंचे। जहां पिपरा पीएचसी में संचालित बिभिन्न विभागों का भ्रमण कर जायजा लिया ।
विधायक ने स्वास्थ्य केन्द्र के विभिन्न विभागों जाँचघर, प्रसूति कक्ष, औपीडी रूम सहित तमाम विभागों का घूम घूम कर जायजा लिया। विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था देख संतुष्टि जाहिर किया और कहा कि पीएचसी में अन्य पीएचसी के बनिस्पत अच्छी व्यवस्था है। इस दौरान उन्होंने डॉ जेपी साह से कोरोंना को लेकर कई दिशा निर्देश की बात कही ताकि इसके माध्यम से आम जनों को अच्छी सुविधा मिल सके।
इस मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रवीन्द्र शर्मा, लेखापाल आशीष कुमार, संजय यादव, सहित अन्य कई  कर्मी मौजूद थे ।


Spread the love
hi_INHindi