सुपौल

सुपौल/ भारत बंद का दिखा व्यापक असर

Spread the love

✍️  अमरेश कुमार, सुपौल


पिपरा (सुपौल) : भारत बंद का पिपरा बाजार में व्यापक असर देखा गया । इस दौरान पिपरा बाजार के सुभाष चौक समीप महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क जाम कर नारेवाजी और प्रदर्शन किया गया। पिपरा बाजार में राजद कार्यकर्ताओ द्वारा सड़क जाम कर आवाजाही अवरुद्ध कर दिया गया एवं सड़क पर टायर जला कर नारेवाजी और प्रदर्शन किया।

जाम कर रहे राजद कार्यकर्ताओ ने विधानसभा में लाठीचार्ज और महंगाई, बेरोजगारी, सहित किसान बिल को लेकर जाम और बिरोध करने की बात कही।

सड़क जाम किये जाने से एम्बुलेन्स भी जाम में फंसे रहे , बाद में बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और जाम कर रहे लोगो ने एम्बुलेन्स को निकाला ।

बिहार बन्द को लेकर लगी भीषण जाम से लंबी दूरी से आ रहे यात्री सहित वाहन चालक काफी परेशान दिखे ।


Spread the love
hi_INHindi