सुपौल

सुपौल/ कोरोना काल मे बिना प्रचार प्रसार के जरूरतमंदों तक रोटी पहुंचा रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविंद

Spread the love

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

अपने मीडिया मित्रों की नजरों से नहीं बच पाए गोविंद

 

सुपौल : कहते हैं कि भूखे को रोटी देना सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है। बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के संस्थापक अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द महासंकट की इस घड़ी में लगातार गरीब-गुरबों की मदद कर रहे हैं। कोई प्रचार-प्रसार नहीं। उनका मानना है कि दान प्रचार की चीज नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक, वे विपदा की घड़ी में लगातार जरूरतमंदों के बीच खड़े हैं। जैसे ही रेलवे स्टेशन परिसर में श्री गोविन्द दाख़िल होते हैं, लोगों के चेहरे खिल उठते हैं। आंखों में चमक दिखने लगती है। बताया जाता है कि कोई ताम-झाम नहीं। बाइक पर झोले और उसमें रोटी, सब्जी और अचार, साथ में पानी की बोतलें, ब्रेड, सेनेटाइजर, मास्क, डेटॉल व साबुन आदि। भूखे लोगों को बड़े ही प्यार से खाना खिलाने के बाद बाइक स्टार्ट कर वे सड़क पर निकल पड़ते हैं, जैसे ही उनकी नजर बिना मास्क के व जरूरतमंद व्यक्ति पर जाती है वे वहीं गाड़ी रोक देते हैं। झोले से मास्क, ब्रेड आदि देकर सतर्क रहने का आग्रह करते हैं, साथ ही मोबाइल नंबर देकर आवश्यकता होने पर फोन करने के लिए कहते हैं।

आपको बता दूं कि कोसी की धरती पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के जीवंत चेहरों में से एक बड़ा नाम वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द का भी है । खास बात ये है कि श्री गोविन्द खबरनवीसों को प्रायः तस्वीर तक नहीं लेने देते। आपको बता दें कि श्री गोविन्द सिर्फ गरीब-गुरबों को ही नहीं मध्यमवर्गीय लोगों को भी विपदा की इस घड़ी में सहयोग कर रहे हैं। लेकिन तरीका ऐसा कि पत्ता तक नहीं हिलता। क्या मजाल कि किसी को भी यह पता चले कि आज उन्होंने किस-किसको सहयोग किया। गरीब-गुरबों की मदद व समाज में प्रेम व भाईचारा का भाव पैदा करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहने वाले इस वरिष्ठ पत्रकार के लिए एक सलाम तो बनता ही है।

श्री गोविन्द ने बताया कि जो भी बन रहा है, कर रहे हैं। आने वाले दिनों में रोटी बैंक की स्थापना कर भूखों को भोजन कराने का काम करेंगे। बताया कि रोटी बैंक, सुपौल से जुड़े सदस्य शहर के गरीब व जरूरतमंद लोगों को जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन पर जाकर खाना खिलाने का काम करेंगे। टीम फिलवक्त कुछ गिने-चुने घरों में दस्तक देगी। जहां घरों से इकट्ठा होने वाले भोजन एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों के बीच बांटी जाएगी। इसमें शहर के कुछ समाजसेवियों से सहयोग लेने की भी योजना है। श्री गोविन्द ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने घर में बचने वाले खाने को जिला मुख्यालय स्थित मीडिया हाउस परिसर तक लेकर आएं। ताकि उस खाने का सदुपयोग करते हुए किसी भूखे का पेट भरा जा सके। उन्होंने जरूरतमंदों से बेहिचक मीडिया हाउस आने की अपील की है। गौरतलब हो कि कोरोना संकट के समय जारी लॉकडाउन के कारण आमलोगों को हो रही परेशानी के बीच श्री गोविन्द द्वारा जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला जारी है। इस दौरान शारीरिक दूरी पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।


Spread the love
hi_INHindi