सीतामढ़ी

सीतामढ़ी/ बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान

Spread the love

✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)

बाल शोषण से मुक्ति के लिए लगातार लोगों को किया जा रहा जागरूक

 

डुमरा (सीतामढ़ी) : बुधवार दिनांक 9 जून 2021 को बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा प्रखंड के बरहरवा गाँव में कोविड-19 से बचाव , स्वास्थ्य, सफाई, सामुदायिक अभ्यास , बाल श्रम, बाल विवाह व बाल तस्करी से मुक्ति से संबंधित पोस्टर, पुस्तिका व ब्रोशर ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से दिया गया ।

विदित हो कि पूर्व में बचपन बचाओ आंदोलन की पहल पर इस गांव के तीन बच्चों को अन्य राज्यों में बालश्रम से मुक्त करवाया गया था । कोरोना महामारी के कारण जो सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं इससे गाँव के बच्चे बाल श्रम की कालिख में ना धकेले जाएं इसकी निगरानी रखने के लिए सदस्यों ने संकल्प लिया साथ ही लोगों को करोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, सैनिटाइजर का हमेशा उपयोग करने के लिए सदस्यों के द्वारा लोगों को पोस्टर के माध्यम से जागरूक करने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्या सबीला खातून, बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, आंगनवाड़ी सेविका तबसुन प्रवीण, बाल संरक्षण समिति के सदस्य हामिद रेजा, श्रवण ठाकुर आदि मौजूद थे।


Spread the love
hi_INHindi